छत्तीसगढ़: कवर्धा जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में स्थित रानी दहरा वाटरफॉल से दो दिनों में दो शव बरामद किए गए। रविवार को पानी के तेज बहाव में चार लोग बह गए थे। इसमें से एक शव नरेंद्र पॉल सिंह छाबड़ा (मुंगेली) का मिला था। एक अन्य 22 वर्षीय युवक सृजन पाठक लापता था, जिसका शव सोमवार शाम को बरामद किया गया।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बिना अनुमति के वाटरफॉल में प्रवेश पर रोक लगाने और सुरक्षा की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं।
संदेश:
वाटरफॉल जैसे खतरनाक स्थानों पर बिना अनुमति के प्रवेश न करें।
पानी के तेज बहाव से सावधान रहें।
सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।
Nbcindia24
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।
धमतरी जिले के मेचका में भगवान शिव की 40 फिट भव्य प्रतिमा जल्द बनकर होगा तैयार