वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन

गरियाबंद @ माइनिंग विभाग राजिम के जिस बेरियर में अवैध परिवहन रोकने का दावा करती है, वहां रात 11 बजे के बाद 60 से ज्यादा रेत से भरी हाइवा गुजर जाया करती है, पैरी नदी के कुरूसकेरा घाट में तीन से ज्यादा चेन माउंटेन लेकर रात पर अवैध खनन कराते है, माफिया भारी बवाल के बावजूद बेखौफ रेत की निकासी राजिम के रेत और राजनीति पर कई सवाल खड़े कर रहे।

पितईबंद घाट में अवैध माइनिंग की कवरेज करने गए पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले के बाद जिला प्रशासन ने सभी रेत घाटों में अवैध खनन परिवहन पूरी तरह से बंद करने का दावा कर रही है, यहां तक के राजिम विधायक रोहित साहू भी जिला प्रशासन के इस दावे को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं, लेकिन सच्चाई यह है, कि पैरी नदी के कुरूसकेरा घांट में रोजाना रात को रेत का खेल राजनीतिक संरक्षण में जारी है, इस घाट में तीन से ज्यादा चेन माउंटेन लगाए गए हैं, जो रात 8 बजे बाद घाट में उतरते है, और सुबह होने से पहले पास में की नर्सरियों के झाड़ियों में छिपा दिए जाते हैं।

बीती रात 11 बजे से पहट 4 बजे के बीच 50 से ज्यादा हाइवा गुजरी_अवैध घाट संचालन पूरी तरह बंद किए जाने के बाद हमने सच्चाई जानने बीती रात राजिम के मुख्य चौराहे पर अपना पॉइंटर तैनात किया, अवैध माइनिंग से जुड़े लोग वही है जिन्होंने पत्रकारों पर हमला करवाया, ऐसे में हमने सामने आने की हिम्मत नहीं किया।पर राजिम के मुख्य चौराहे से होकर उस बेरियर से रात 10.38 से रेत भर हाइवे गुजरी जिस बेरियर के भरोसे माइनिंग विभाग ने रेत परिवहन बंद करने का दावा किया।बेरियर में कोई भी माइनिंग के कर्मी तैनात नहीं थे।एक एक करके रात भर 50 से ज्यादा रेत से भरी हाइवा गुजर गई।इससे सड़के भी गीली हुई।प्रशाशन अगर ईमानदारी से बगैर किसी राजनीतिक दबाव में आकर अवैध माइनिंग को रोकना चाहती है तो राजिम नगर में मुख्य मार्गो में लगे सीसी कैमरे की जांच कर सकती है।

माइनिंग का दावा बेरियर में तैनात रहती है, हमारी टीम_मामले में जिला माइनिंग अधिकारी रोहित साहू से पूछे जाने पर कहा कि, जिले में अवैध माइनिंग पूरी तरह से बंद है, राजिम चौक के आगे फॉरेस्ट के बेरियर में हमारी टीम 24 घंटे तैनात रहती है, ऐसे में अवैध खनन परिवहन का सवाल ही नहीं उठता है, कही हो रही होगी तो कार्यवाही करेंगे।

Nbcindia24

You may have missed