विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन नगर के शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नया बाजार में किया गया।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।  छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को मंच प्रदान करने सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन नगर के शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नया बाजार में किया गया।।
युवा उत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी शामिल हुए।
अध्यक्षता विकास खंड शिक्षा अधिकारी डौंडी केके मेश्राम जी, विशेष अतिथि के रुप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर,वार्ड पार्षद टी ज्योति जी,शाला विकास समिति,नया बाजार के अध्यक्ष अजमेल सिंह रंधावा जी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की अनूठी पहल का सभी वर्गो को उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए।


विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव के प्रथम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगीत,लोक नृत्य, शास्त्रीय, चित्रकला, फूड फेस्टिवल, एकांकी, नाटक, पारंपरिक वेशभूषा ,भाषण, वाद-विवाद ,क्विज, निबंध आदि विधाओं की प्रतियोगिता संपन्न की गई।। विकासखंड स्तर पर आयोजन पश्चात प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चयनित दल प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने वाले पात्र होंगे। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी कलाकारों को राज्य स्तर पर आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी।

Nbcindia24

You may have missed