Nbcindia24/जैसे-जैसे यूपी चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेता अपने पक्ष में माहौल बना चुनाव जीतने रणनीति बनाने में लगे हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्रीमती प्रियंका वाड्रा गांधी द्वारा दिल्ली में विभिन्न राज्यों से आए ऑब्जर्वरों के साथ बैठक कर उत्तरप्रदेश चुनावों में विधानसभा वार जिम्मेदारियों के साथ काम करने चुनावी रणनीति पर चर्चा की। वही इस बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव व बालोद जिले के गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुंवर सिंह निषाद भी शामिल हुए।
यूपी की जनता हाथ का देंगे साथ- कुंवर सिंह निषाद

एनबीसी इंडिया 24 से चर्चा करते हुए कुंवर सिंह निषाद ने बतलाया कि उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी और उनके कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है। महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी जी ने चुनाव को लेकर मार्गदर्शन दिए है। इनके साथ साथ अन्य शीर्ष नेताओं से भी मार्गदर्शन मिल रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है। इस बार प्रदेश की जनता हाथ से हाथ मिला उत्तर प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस को वोट दे अपनी सरकार बनाएगे। हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कह दिया है कि यूपी में सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ मॉडल की दिशा में विकास होगा।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल