
Nbcindia24/ थानेश्वर साहू गरियाबंद। जिले में एक बार फिर हाथियों के कुचलने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी है, घटना कुंडेलभाठा धान संग्रहण केन्द्र की है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच कार्यवाही में जुट गई है, वही घटना के बाद से आसपास के ग्रामीणों दहशत व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से इलाके में दो हाथियों का दल विचरण कर रहे, वही बीती रात्रि दो हाथियों का दल कुंडेलभाठा धान संग्रहण केन्द्र पहुंच गया था, मौके पर मौजूद चौकीदारों ने हाथियों के आक्रामक रुख को देखा तो सभी मौके से भाग खड़े हुये वही एक चौकीदार ज्ञानचंद भागने में असमर्थ रहा और हाथियों के गुस्से का शिकार हो गए, हाथियों ने ज्ञान चंद को बेरहमी से पटक-पटक कर मार डाला घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेज कार्यवाही जुटी हुई है।

गौरतलब है कि दो हाथी बीते तीन दिन से इलाके में विचरण कर रहे है, दो दिन पहले ही हाथियों ने बेलर धान खरीदी केन्द्र में भी उत्पात मचाया था, इसके अलावा आसपास गांव में भी इस दौरान हाथियों की आमद देखी गयी और बीती रात हाथियों ने कुंडेलभाठा धान संग्रहण केन्द्र पर धावा बोल दिया, मिली जानकारी के अनुसार अभी भी आसपास के इलाके में हाथी मौजूद है, वही वनविभाग ने मृतक ज्ञानचंद के परिवार वालों को तत्काल 25 हजार रुपए मुवावजा राशि देने की बात कही है ।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल