हाथियों का उत्पाद चौकीदार को कुचल उतारा मौत के घाट।

नेट फ़ोटो

Nbcindia24/ थानेश्वर साहू गरियाबंद। जिले में एक बार फिर हाथियों के कुचलने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी है, घटना कुंडेलभाठा धान संग्रहण केन्द्र की है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच कार्यवाही में जुट गई है, वही घटना के बाद से आसपास के ग्रामीणों दहशत व्याप्त है।

मृतक का शव

जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से इलाके में दो हाथियों का दल विचरण कर रहे, वही बीती रात्रि दो हाथियों का दल कुंडेलभाठा धान संग्रहण केन्द्र पहुंच गया था, मौके पर मौजूद चौकीदारों ने हाथियों के आक्रामक रुख को देखा तो सभी मौके से भाग खड़े हुये वही एक चौकीदार ज्ञानचंद भागने में असमर्थ रहा और हाथियों के गुस्से का शिकार हो गए, हाथियों ने ज्ञान चंद को बेरहमी से पटक-पटक कर मार डाला घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेज कार्यवाही जुटी हुई है।

धान संग्रहण केंद्र

गौरतलब है कि दो हाथी बीते तीन दिन से इलाके में विचरण कर रहे है, दो दिन पहले ही हाथियों ने बेलर धान खरीदी केन्द्र में भी उत्पात मचाया था, इसके अलावा आसपास गांव में भी इस दौरान हाथियों की आमद देखी गयी और बीती रात हाथियों ने कुंडेलभाठा धान संग्रहण केन्द्र पर धावा बोल दिया, मिली जानकारी के अनुसार अभी भी आसपास के इलाके में हाथी मौजूद है, वही वनविभाग ने मृतक ज्ञानचंद के परिवार वालों को तत्काल 25 हजार रुपए मुवावजा राशि देने की बात कही है ।

Nbcindia24

You may have missed