
कोरापुट ओडिसा पुलिस की कार्रवाई
Nbcindia24/ छग के जांजगीर चांपा के तीन व्यक्ति छग के रजिस्ट्रेशन नम्बर CG- 04 – LS- 0545 की फोर्ड फीगो में 04 सुटकेश में 5 सौ रूपये के जाली नोट लेकर इन्हें विशाखापटनम जा रहे थे
सुनकी पीएस पुलिस थाने का स्टाफ वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रहा था चेकिंग के दौरान उक्त वाहन में रखे चार सुटकेश खुलवाए। तो उसमें 5 सौ रुपये के 1580 बंडल के जाली नोट बरामद हुए । प्रत्येक बंडल में 100 नोट थे

इतनी रकम मिलने पर जब पुलिस ने तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की तो बताया कि उनके साथ के गिरोह के आकाओं ने उन्हें इसे विशाखापटनम पहुंचाने को कहा ।
कोरापुट पुलिस ने इनकी वाहन , 05 मोबाइल कुछ डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ इनके आईडी प्रूफ के अलावा 35 हजार नगद भी जप्त किया है।

पुलिस इस बारे में और डिटेल खंगाल रही है और छग पुलिस से भी सम्पर्क कर मामले की तह तक पहुंच जाली नोट के कारोबार में लगे गिरोह का पर्दाफाश करने की तैयारी में इन्वेस्टिगेशन कर रही है ।
More Stories
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी
बोरई के जंगल में मानव कंकाल मिलने से फैली सनसनी
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन