Nbcindia24/देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है जिसके कारण आम जनता परेशान हैं। इसका असर आम जरूरत की चीजों पर पङ रहा है। जिला युवा कांग्रेस कमेटी बालोद के आदित्य रामटेके ने कहा कि केंद्र सरकार के पास महंगाई को रोकने किसी प्रकार की कोई नीति नहीं है। जिनके कारण महंगे पेट्रोल डीजल का भार आम जनता को उठाना पड़ रहा है। लगातार 12 दिनों से दामो में इजाफा हो रहा हैं। ये नये आंकड़े मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों को दर्शाता है। केंद्र सरकार पूरी तरह अनियंत्रित है। जिससे कि आम जनता को इसकी भारी कीमत अदा करनी पड़ रही है। वही गैस सिलेंडर के दामों में इजाफे से आम जनता पर दोहरी मार पड़ रही। महिलाओं के रसोई को महंगा कर रहा है। आज हर वर्ग इस महंगाई का विरोध करता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से देश की जनता इस महंगाई का विरोध कर रही। यह वही नरेंद्र मोदी जी की सरकार है जो विपक्ष में रहते हुए महंगाई को डायन का नाम दी थी। महंगाई को देश विरोधी कहा था। परंतु आज जब मोदी जी सत्ता में है तो उन्हें यह महंगाई नजर नहीं आ रही।
आदित्य रामटेके ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने झूठे वादे कर जनता को अपने जुमले भरी बातों में उलझा कर जनता को धोखा देने का काम किया है। इसका प्रत्यक्ष प्रणाम है की डीजल और पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही। कई राज्यों में ₹100 तक के कीमत में तेल मिल रहे है। जिला काँग्रेस के महामंत्री ने बताया कि एक तरफ मोदी सरकार है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जो लगातार जनहित के फैसले लेते हुए विश्व पटल में अपना नाम स्थापित कर रही। जब बात पेट्रोल डीजल की महंगाई पर आई तो छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को राहत देते हुए अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल, डीजल के दामों में राहत दिया। इससे पूर्व भी कई ऐसी योजनाएं आई जिसकी सराहना स्वयं केंद्र की सरकार ने की है। पेट्रोल, डीजल, गैस की महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से सीखने की जरूरत हैं। देश की जनता को बढ़ते पेट्रोल, डीजल, गैस के दामों में राहत देने का काम करना चाहिए ।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान