Breaking
Thu. Nov 20th, 2025

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । क्रांतिवीर कंगला मांझी की 37 वी स्मृति दिवस कार्यक्रम एवम सम्मान समारोह में शामिल होने 5 दिसम्बर को ग्राम बघमार में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुसईया उइके महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ का आगमन हो रहा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजमाता फुलवा देवी कांगे करेंगी । प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री मांझी अंतर्राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी
किसान सैनिक संस्था तथा अखिल भारतीय माता दंतेवाड़ीन समाज समिति
(रजि.) नई दिल्ली के तत्वाधान में डौंडीलोहारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौरव ग्राम बघमार (मांझीधाम) में आदिवासी जननायक क्रांतिवीर कंगला मांझी जी की स्मृति दिवस एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन 5 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. परदेशी राम वर्मा सहित, श्री मांझी अंतर्राष्ट्रीय समाजवाद
आदिवासी किसान सैनिक संस्था के तीन सैनिक श्री महाजन राम अटभैया जिला-राजनांदगाँव, स्व. श्री जोईधा खुसरो जिला-बिलासपुर तथा मध्यप्रदेश केवैतुल जिले के श्री वस्तु सिंह सलाम जी को संस्था की ओर से “कंगला मांझी शौर्य सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। वही संस्था के उपाध्यक्ष कुम्भ देव कांगे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । 6 दिसम्बर के कार्यक्रम के अवसर पर अनिला भेड़िया मंत्री, महिला व बाल विकास मुख्य अतिथि के रूप में तथा संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित
होंगे। इस अवसर पर कार्तिकेय कुमार ध्रुव, एडिशनल डायरेक्टर पशुचिकित्सा सेवाएं को “कंगला मांझी अगासदिया सम्मान” एवं डॉ. अजय सहाय
चिकित्सक एवं छत्तीसगढ़ फिल्म कलाकार को “अगासदिया शहीद दुर्वाशा लाल निषाद सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। 7 दिसम्बर को बच्चों की खेल
प्रतियोगिता एवं देव मड़ई कार्यक्रम रहेगा एवं 8 दिसम्बर को आदिवासी परपंरा के अनुसार देव पूजा का कार्यक्रम रहेगा। इस दौरान 5 से 7 दिसम्बर तक
प्रतिदिन संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली,तेलंगाना व उड़ीसा के हजारों लोग शामिल होंगे । उक्त जानकारी सचिव राजीव सिंह उइके ने दी हैं ।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed