nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देश पर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर. पोर्ते बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन
में जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में मुखबीर सूचना के आधार पर दो लोगो को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया ।
जिसमे आरोपी रवि कुमार पिता धनसिंग उम्र 49 वर्ष वार्ड क 23 के पास से 640 रू0 एवं सट्टा पट्टी , एक डांट पेन एवम आरोपी गाविंद कुमार नायक पिता प्रेमलाल नायक उम्र 36 वर्ष वार्ड क 27 चंदैनी भाठा कब्जे से 550 रू0 एवं सट्टा पट्टी एवं एक डांट पेन जप्त किये जाने पर दोनों के विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील