nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देश पर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर. पोर्ते बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन
में जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में मुखबीर सूचना के आधार पर दो लोगो को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया ।
जिसमे आरोपी रवि कुमार पिता धनसिंग उम्र 49 वर्ष वार्ड क 23 के पास से 640 रू0 एवं सट्टा पट्टी , एक डांट पेन एवम आरोपी गाविंद कुमार नायक पिता प्रेमलाल नायक उम्र 36 वर्ष वार्ड क 27 चंदैनी भाठा कब्जे से 550 रू0 एवं सट्टा पट्टी एवं एक डांट पेन जप्त किये जाने पर दोनों के विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Nbcindia24
More Stories
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|