nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । भारी वाहनों पर नो-एंट्री समय को ध्यान रखते हुए रोक लगाने की मांग को लेकर वार्ड 12 के पार्षद यंगेश देवांगन ने अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलता चंदेल को ज्ञापन सौंपा हैं जिसमे उन्होंने कहा है कि दल्ली राजहरा के मुख्य मार्ग पर 24 घण्टा भारी वाहनों का आवागमन रहता है, जिनकी न ही कोई गति सीमा होती है और न ही कोई समय सीमा होती है, जिसके कारण मुख्य मार्ग पर पूर्व में दुर्घटना कई बार हो चुका हैं और कई जाने जा चुकी है। मुख्य मार्ग दल्ली राजहरा प्रारम्भ (डेमसाईड बस्ती) से लेकर चिखलाकसा तक भारी
भीड़-भाड़ की वजह से जगह सकरा रहता है। नगर के नागरिकों, मुसाफिरों एवं व्यापारियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आग्रह किया है कि उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों की नो-एंट्री कीसमय सीमा निर्धारित करइसका निराकरण करें।
भारी वाहनों पर नो-एंट्री समय को ध्यान रखते हुए रोक लगाने की मांग को लेकर वार्ड 12 के पार्षद यंगेश देवांगन ने अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलता चंदेल को ज्ञापन सौंपा हैं

Nbcindia24
More Stories
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना
क्या आप जानते है ? गरियाबंद भूंजिया जनजाति निवास करने वाले प्रदेश का दूसरा बड़ा जिला है,इनका द्वारा बनाए गए लाल बंगला – देश विदेशों में है मशहूर
BALOD BREAKING: गाँव की गलियों में घूमता भालू की तस्वीर कैमरे में कैद..VIDEO