Breaking
Thu. Nov 20th, 2025

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । शासकीयउच्च.मा.वि.चिखलाकसा के खिलाड़ियों ने 21वीं
राज्यस्तरीय थ्रोबॉल एथलेटिक्स पावर लिफ्टिंग आयोजित खेलों में कई मेडल जीते,जिसमें कोरबा में राज्य भर के विद्यालय के थ्रो बॉल बालिका 19 वर्ष में बेहतर
प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल-पर कु.आकांक्षी कक्षा 12 वीं अनिता कक्षा 12वीं कु.विद्याकक्षा 12वीं कु.सुनीता कक्षा 11वीं ने अपना नाम किये। तथा बालक14वर्ष थ्रोबॉल में
संदीप आर्य कक्षा 9वीं एवं लक्षदीप कक्षा 9वीं ने बेहतर खेलकर सिल्वर मेडल जीता। 21 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता पेण्ड्रा-बिलासपुर में विद्यालय के
राष्ट्रीय खिलाड़ी कु.सुनीता ने तवा फेंक में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कांस्य पदकजीतने में कामयाब रही।तथा रायपुर में आयोजित राज्यस्तरीय पावर लिफ्टिंग में कु.
वीणा कक्षा-9 वीं ने सिल्वर मेडल हासिल किया।ये सभी खिलाड़ी विद्यालय के पी.टी.आई. श्री जे.एस.ठाकुर के निर्देशन में प्रतिदिन खेल का अभ्यास करते हैं। इसउपलब्धि पर उनके मार्गदर्शक श्री जे.एस.ठाकुर पी.टी.आई. तथा विजेता बच्चों कोसांसद प्रतिनिधि श्री विक्रम ध्रुवे नगर पंचायत चिखलाकसा के अध्यक्ष श्रीमती भिखी
मसिया उपाध्यक्ष श्री अब्दुल इब्राहिम सैयद व सभी पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक तथा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री भागवत दास मानिकपुरी,शाला के वरिष्ठ
व्याख्याताआर.के.देवांगन,एम.एल.साहू,एस.एस.नमन,पी.के.नायक,कोमल आर ठाकुर,र.सोरी,बी.आर.मसियारे,पी.के.साहू,लक्ष्मण कृषाणे,श्रीमती कमला चन्द्राकर,सुश्री
शीलादेवीमिश्रा,के.बाम्बेश्वर,डी.पारकर,नारायणी यादव,जैकलीन डिसूजा,निशाद्विवेदी,मीनाक्षी गुप्ता तथा विद्यालय के कर्मचारी श्री केवल कृष्ण मेश्राम,भावना ठाकुर,रुखमणी भण्डरी, रुखसार बानो,अनिता शिंदे , शिवलाल एवम कामता साहू ने सुभकामना दी हैं ।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed