कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत् शत् प्रतिशत पात्र नागरिकों को टीकाकृत करने हेतु शासन द्वारा 30 नवम्बर 2021 तक विशेष टीकाकरण अभियान ‘‘हर घर दस्तक अभियान’’ का आयोजन किया जा रहा है। आज इस अभियान के तहत दल्लीराजहरा में कुल 718 लोगो का टीकाकरण किया गया

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत् शत् प्रतिशत पात्र नागरिकों को टीकाकृत करने हेतु शासन द्वारा 30 नवम्बर 2021 तक विशेष टीकाकरण अभियान ‘‘हर घर दस्तक अभियान’’ का आयोजन किया जा रहा है। आज इस अभियान के तहत दल्लीराजहरा में कुल 718 लोगो का टीकाकरण किया गया ।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम जी,नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी ने नगर के वार्ड क्रमांक-02,03,04,07,20,22,24,26 व 27 के विशेष टीकाकरण केंद्रों में पहुँचकर वहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिया और टीकाकरण के लिए नागरिकों को प्रेरित करने व शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने स्वास्थ्य कर्मियों,मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह जी,सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडेय जी,पीआईसी के सदस्य व पार्षद रोशन पटेल जी,विजय लक्ष्मी जी,सूरज विभार जी,टी ज्योति जी,ममता नेताम जी,प्रमिला पारकर जी,स्वप्निल तिवारी जी,एल्डरमैन ममता पांडेय, प्रमोद तिवारी जी,स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर रेखुराम साहू जी,कांग्रेस नेता राम कुमार शर्मा,काकू रंधावा जी,पप्पू पंजवानी, अनिल कोम्बे,जिला युवा कांग्रेस के महासचिव परितोष हंसपाल जी,शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पीएम सुहैल जी सहित स्वास्थ्य कर्मी,मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भी उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed