अमेजन एवं अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर संचालित अवैध व्यावावसयिक गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाये जाने तथा जी.एस.टी. काउन्सिलमें 5% से 12% GST वृद्धि को वापस लिये जाने की मांग को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने अनुविभागीय अधिकारी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । अमेजन एवं अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर संचालित अवैध व्यावावसयिक गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाये जाने तथा जी.एस.टी. काउन्सिलमें 5% से 12% GST वृद्धि को वापस लिये जाने की मांग को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने अनुविभागीय अधिकारी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा हैं । विदित हो कि अमेजन एवं अन्य ई-कॉमर्स कम्पनियों द्वारा कमीशन के लालच में भारतीय ई-कामर्स प्लेट फार्म का दुरूपयोग प्रतिबंधित ड्रग्स एवम्विस्फोटक सामग्री को भी बेचा जा रहा है। जो कि देश हित में नहीं है। इस बात को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाये।कोरोना काल में ई-कामर्स की वजह से बहुत से व्यवसाय प्रभावित हुए हैं। जैस
टेक्सटाईल्स (कपड़ा) एवं फूट वियर का व्यापार बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है।लॉकडाउन के कारण व्यापारी पहले ही बहुत ज्यादा नुकसान उठा चुके हैं एव उनकी आर्थिक स्थिति काफी नाजूक है। प्रतिनिधि मंडल ने पत्र में कहा हैं कि जी.एस.टी. काउन्सिल में 5% से
12% GST उपरोक्त व्यापार में बढ़ाया जा रहा है, जिसका समस्त व्यापारी वर्ग एवमसमाज विरोध करता है। इस निर्णय को अविलंब वापस लिया जाये । उपरोक्त मांगे स्वीकार कर सम्पूर्ण व्यापारी वर्ग एवं समाज को अनुग्रहित करेंगे इस दौरान राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी , महामंत्री क्रांति जैन,उपाध्यक्ष आलोक जैन,बालोद जिला चेम्बर उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन,चेम्बर ऑफ कॉमर्स इकाई दल्ली राजहरा के अध्यक्ष शंकर कुकरेजा,झूमर लाल छाजेड़, महामंत्री राजा डहरवाल,विमल बुरड़,उत्तम जैन,अर्पित जैन,संकेत जैन,आदि सदस्य उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed