14 से 29 नवंबर तक चलने वाली जन जागरण अभियान पदयात्रा की बाल दिवस के मौके पर हुआ शुभारंभ।

Nbcindia24/बाल दिवस के अवसर पर बालोद जिला मुख्यालय में जिला कांग्रेस द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू की शैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए कांग्रेस जनों ने 14 से 29 नवंबर तक चलने वाली जन जागरण अभियान पदयात्रा की शुभारंभ कर नगर का भ्रमण किया।

यह यात्रा बालोद कांग्रेस भवन से निकलकर बालोद बस स्टैंड होते हुए दल्ली चौक, घड़ी चौक, जय स्तंभ चौक, होते हुए पुन: कांग्रेस भवन वापिस हुआ इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर जी संजारी बालोद पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा जी, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी जी ,जिला महामंत्री रतिराम कोसमा जी, धीरज उपाध्याय, शंभू साहू, बसंती बाला भेड़िया, काशीराम निषाद, पुष्पेंद्र तिवारी, दाऊद खान, रोहित सागर, दिनेश्वर साहू, धर्मेंद्र रामटेके, जमील बक्स, हेमंत यादव, निर्मला बंजारे, मोहनेश् पारेकर अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

Nbcindia24

You may have missed