Nbcindia24/ मोहम्मद जावेद सिद्दीकी/ देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के अवसर पर मनेन्द्रगढ़ थाने में एक अलग नजारा देखने को मिला। इस दिन थाने में मनेन्द्रगढ़ शहर और ग्रामीण इलाके के बीस बच्चों को थाने में बुलाया गया। जहा उन्हें थाने का निरीक्षण कराकर पुलिस के कार्यो से अवगत कराया गया ।
खुद थाना प्रभारी सचिन सिंह ने सभी बच्चें-बच्चियों को थाने के स्टाफ से परिचय कराते हुए उनके डेस्क पर ले जाकर कामो से अवगत कराया। इस दौरान चिट निकालकर सन्नी सोनी नामक बच्चे को थाना प्रभारी बनाया गया । उसे थाने में संधारित होने वाले अभिलेखों की जानकारी दी गई। थाना परिसर में बने वाल पेंटिंग से व ट्रैफिक नियमो से सभी को अवगत कराया गया।
बच्चों से सम्बंधित होने वाले अपराधों एवं कानूनी प्रावधानों के साथ गुड़ टच बैड टच की जानकारी भी दी गई। बच्चे भी थाने आकर खुश हुए।
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री