nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । कृषि विश्वविद्यालय के छात्र किसानों के पास जाकर खेती किसानी गुर सीख रहे हैं। साथ ही किसानों को जागरूक कर रहे हैं। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र बालोद, जिला बालोद के अंतिम वर्ष के छात्र ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव( RAWE) 2021 कार्य अंतर्गत स्थानीय किसानों के पास जाकर उनसे खेती किसानी के गुण सीख रहे हैं।
साथ ही किसानों को खेती को लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए नये नये तकनीकों को अपनाने विभिन्न फसलों की नयी उन्नत किस्मों को अपनाने तथा सम्बंधी कृषि प्रणाली को अपनाने तथा के जागरूक प्रेरित कर रहे ज्ञात हो कि कृषि शिक्षा के अंतिम वर्ष विधार्थीगण अपने अर्जित किये उस सैद्धांतिक ज्ञान को लिए व्यावहारिक तौर पर उपयोग करने के लिए अपने प्राध्यापकों की देखरेख में किसानों के मार्गदर्शन से किसानों के यहां 6 महीने तक कृषि कार्य करते हैं और व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करते हैं और बीजोपचार वह ब्रोडोर्मिश्रण ,वर्मी खाद बनाने एवं उसके उपयोग की विधि का एवं इसके साथ साथ कृषि केन्द्रों का भ्रमण, कृषि से सम्बन्धित अन्य उद्योगों व व्यवसाय केन्द्रों का भ्रमण , प्रदर्शन छात्र , प्रेरणा सिन्हा, हिमांशु साहू, सूर्यकांत ठाकुर , भारती ठाकुर ,हिमांशु ठाकुर, विकास साहू, तोषण कुमार, सूरजमल साहू, चैतन्य ठाकुर,निसीकांत ।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान