nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के पूर्व देश की जनता को उपहार देते हुए डीज़ल-पेट्रोल पर दर धटाने का निर्णय लिया जो कि स्वागत योग्य है लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत देने किसी भी प्रकार का निर्णय नही लिया है ना ही वैट टैक्स कम किया ना ही कोई घोषणा किया गया और हर बार की तरह से केंद्र सरकार की योजनाओं को दबाया जा रहा है।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नगर अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार केवल वादाखिलाफी की सरकार है। भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गए इस जनहित के फैसले को राज्य की सरकार पचा नही पा रही है। राज्य सरकार के इस रैवया का विरोध करते हुए नगर के पेट्रोल पंपों में सांकेतिक धरना प्रर्दशन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष संजीव सिंह, महामंत्री एम एस श्रीजीत उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन ,मंत्री राजकुमार गुप्ता, राहुल राज मंडल मंत्री रमेश गुज्जर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भूपेंद्र श्रीवास, सोशल मीडिया प्रभारी मनीष पाठक, अभिजीत श्रीवास्तव, प्रणव साहू, संतोष यादव,सुमित जैन, किशन, पीयूष जैन, उपस्थित थे।
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका