शासकीय नैमीचंद जैन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वयंसेवयिका ने अपने 20वे जन्मदिन के अवसर पर सेवा सरिता समिति को राशन कि सामग्री एवं वस्त्र दान कर मनाया।

nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।  शासकीय नैमीचंद जैन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वयंसेवयिका ने अपने 20वे जन्मदिन के अवसर पर सेवा सरिता समिति को राशन कि सामग्री एवं वस्त्र दान कर मनाया।स्वयंसेवयिका कल्पना बम्बोडे़ ने कहा कि हमारे जीवन में ऐसे बहुत से खुशियो के पल (जन्मदिन, शादी कि सालगिरा आदि )आते हैं जिन्हें हम दूसरो के साथ बांटे तो हमारी खुशियाँ दुगुनी हो जाती है, जैसे किसी जरूरतमंद को दान, वृक्षारोपण जैसे कार्य ।सेवा सरिता समिति के विषय में स्वयंसेवयिका कल्पना बम्बोडे़ ने बताया कि यहाँ सेवा सरिता समिति के माध्यम से 21 सितम्बर 2017 से असहाय बुजुर्गो को शाम का एक समय का भोजन प्रदान किया जाता है। प्रारंभिक दौर में 12 बुजुर्गो से भोजन देना प्रांरभ किये एवं नगर में जैसे जानकारी हुआ कि यहाँ एक संस्था के माध्यम से असहाय बुजुर्गो को एक समय का भोजन दिया जाता है तो इनकी संख्या धीरे -धीरे बढ़ता गया आज वर्तमान में 45 लोगों के लिए भोजन उनके घर में पहुँचाया जाता है। यह कार्य दानदाता के ही माध्यम से चल रहा है कुछ लोग मांगलिक कार्य जैसे नामकरण, शादी, एवं विशेष अवसरों पर भोजन की व्यवस्था कर देते हैं। कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो यह कार्य एक दिन भी नहीं रूकता हैं दानदाताओ के माध्यम से यह कार्य बहुत ही सुनियोजित ढंग से चल रहा है।

Nbcindia24