nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा ।दीपावली का जश्न जिसे पूरे भारत मे बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है और मिनी इंडिया लौह नगरी दल्ली राजहरा में विभिन्न राज्य, धर्म एवं प्रांत के लोग वर्षो से साथ स्नेह एवं भाईचारा से जीवन यापन कर रहे है।
इस दीपावली में DMAC के संचालक विजय बोरकर के नेतृत्व में विविधता में एकता का संदेश देते हुए भारत के हर राज्य एवं धर्म के लोग को एकत्रित कर एक संदेश दिया की भाषा बोली है अलग अलग, अलग है वेश मिले प्रेम से एक दूसरे से यही है हमारा संदेश।
डी-मैक के संचालक विजय बोरकर न बताया कि अकादमी के सदस्यों ने पंजाब, कश्मीर, आसाम, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कोलकाता, अरुणाचल प्रदेश राज्यो की वेशभूषा धारण कर इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिस प्रकार देश मे आये विपदा ने सब ने मिलकर एक साथ उसका सामना किया यही हमारे भारत देश की संस्कृति को दर्शाती है।
इस पूरे कार्यक्रम का एक वीडियो अल्बम भी बनाया गया है जिसको दीपावली के दिन यूट्यूब में लौंच किया जाएगा। डिमैक के सदस्यों ने सभी नगरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम