Nbcindia24/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ मरवाही वनमण्डल में पहुचे 14 हाथियों के दल को देखने पहुचे जिले एसपी त्रिलोक बंसल हुए चोटिल। एसपी को इलाज हेतु लाया गया जिला अस्पताल। हाथियों के दौड़ने के दौरान भागते हुए चोटिल हुए एसपी त्रिलोक बंसल गंभीर रूप से घायल एवम उनकी पत्नी श्वेता बंसल को भी आई चोट। पेंड्रा रेंज के अमारु के जंगल मे 14 हाथियों का दल है मौजूद।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया जाएगा बिलासपुर रवाना।
Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान