nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । नगर के वार्ड नंबर 2 राम नगर चौक पन्डरदल्ली में गौरी गौरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।दीपावली के मध्य रात्रि मोहल्ले के युवाओं ने मिट्टी और कागज के भगवान भोलेनाथ( गौरा) एवं माता पार्वती (गौरी )का निर्माण करते हैं। बाजे गाजे के साथ मोहल्ला वासियों एवम महिलाओं के गीत गौरा गौरी गीत के साथ गौरी और गौरा को अपने सिर पर लेकर मोहल्ले का भ्रमण करते हुवे गौरा चावरा के पास इकट्ठा होते हैं ।आगे आगे गौरा पीछे गौरी उसके पीछे माई करसा उसके बाद अन्य करसा फिर अन्य करसा कतार में होते हैं ।
गौरा चौवरा के पास मोहल्ले वासियों आकर पूजा करते हैं । फिर इसी कतार में मोहल्ला भ्रमण करते हैं। कई श्रद्धालु अपने परिवार के साथ अपने घर के पास गौरी एवं गौरा का पूजा अर्चना करते हैं ।श्रद्धा से श्रीफल केला एवं सेव ,फूल भगवान को समर्पित करते हैं । इसके बाद राजहरा बाबा तालाब में सभी मोहल्ले वासियों कार्यकर्ताओं के की पूजा अर्चना के बाद विसर्जन किया गया । इस प्रकार पांच दिवसीय गौरा गौरी उत्सव का समापन हुआ । मोहल्ले के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री शैलेश कुमार ने सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम भावना सद्भावना से आप सभी ने इस महा आयोजन को सफल बनाया है इसलिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद!
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम