nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । सर्व समाज समरसता महिला समिति ने दीपावली मिलन समारोह में निर्धन एवम असहाय महिलाओं को साड़ी और दीप देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंजिता ठाकुर थे । ,विशेष अतिथि के रूप श्रीमती पुरोबी वर्मा ,श्रीमती इला दिवान ,श्रीमती मंजू कन्नौजया ,श्री पवन गंगबेर ,श्री तोरण लाल साहू ,श्री कृष्णा साहू उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सत्या साहू ने किया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती राजेश्वरी साहू एवं श्रीमती विमला साहू ने किया। इस कार्यक्रम में माँ कर्मा जसगीत मानस मंडली व माँ अम्बे जसगीत मानस मंडली ने अपना प्रस्तुति दिया । कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा मितानिन बहनों के कार्यो को देखकर उन्हें गुलदस्ता व गुलाल लगाकर सम्मान किया गया साथ ही साथ 200 से अधिक निर्धन एवं असहाय महिलाओ को दीपावली के पावन पर्व पर साड़ी व दीप देकर सम्मानित किया गया ।सर्व समाज समरसता महिला समिति की समस्त सदस्यों ने अपना पूरा पूरा सहयोग प्रदान करके कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर नंदा पसीने,साक्षी खटवानी,भारती भगत,गीता मरकाम,वीणा साहू,रामेश्वरी कैवर्त, संगीता रजक,मेधा साहू,अनुराधा सिंग,द्रोपती साहू,पूजा तेजवानी,दामिनी साहू,देवन्नतिन पारकर,गीतांजलि ढंडाले,मंजू साहू,कल्पना बम्बोले लक्ष्मी सेठी,रानूसाहू,अनिता,मंजुला,भावना नायक,रंजना निर्मलकर, ललिता साहू,सुर जीत कौर,भुनेश्वरी सोनवानी,सोनिया सिंग आदि उपस्थित रहे।
सर्व समाज समरसता महिला समिति ने दीपावली मिलन समारोह में निर्धन एवम असहाय महिलाओं को साड़ी और दीप देकर सम्मानित किया ।

Nbcindia24
More Stories
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|