nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा :- केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जी के मुख्य आतिथ्य छ ग राज्य सहकारी समिति के अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता एवं नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर के अध्यक्षता में नवनिर्मित राजहरा महिला बुनकर सहकारी समिति भवन का लोकार्पण सम्पन्न हुआ।इ अवसर पर राजहरा महिला बुनकर समिति अध्यक्ष, श्रीमति प्रिया निर्मलकर उपाध्यक्ष रिनेश्वरी साहू,प्रबंधक कीर्ति साहू, डारेयक्टर निर्मला यादव, भानु देवागन, बीशाखा ठाकुर, नीलम ठाकुर, चंद्रकला निर्मलकर, सरस्वती कोरी, चित्ररेखा आमदे, दीपिका देवागन, डामेशवरी देवागन, भोलेश्वरी साहू, तीरथ मणिकपुरी, पूर्णिमा देवागन, उर्मिला यादव, सोहद्र साहू, महेश्वरी साहू, प्रतिमा साहू, संगीता निषाद, व्यास नारायण देवागन उपस्थित थे
नवनिर्मित राजहरा महिला बुनकर सहकारी समिति का लोकार्पण केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया जी के करकमलों से किया गया।

Nbcindia24
More Stories
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|