अमृत महोत्सव 75 वें वर्ष पर भिलाई इस्पात संयंत्र के लौह अयस्क खदान समूह व्दारा जन जागरूकता व कल्याण से संबंधित अनेक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किये जा रहे हैं

nbcindia24 /वीरेन्द्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । भारत की आजादी का अमृत महोत्सव 75 वें वर्ष पर भिलाई इस्पात संयंत्र के लौह अयस्क खदान
समूह व्दारा जन जागरूकता व कल्याण से संबंधित अनेक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें लौह अयस्क समूह के पर्यावरण विभाग व्दारा राजहरा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शालाओं में जाकर छात्रों को पर्यावरण जागरूकता संबंधित जानकारी दी जा रही हैं, शाला
के छात्रों व्दारा रैली के माध्यम से पूरे गाँव में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया
जा रहा है, जिसके तहत् ग्राम साल्हे के माध्यमिक विद्यालय के विघार्थियों को पर्यावरण जागरूकता संबंधित जानकारी देकर निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से प्लास्टिक से जन
सामान्य, खेत खलिहान तथा मवेशियों व्दारा इसके खाने से होने वाली हानि के संबंध में जानकारी दी गई तथा रैली के रूप में भ्रमण कर बैनर के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया गया तथा इसी कड़ी में दिनांक 25 अक्टूबर को ग्राम बिटाल के माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को इसीप्रकार की जानकारी के साथ पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम कराया गया।

इसी कड़ी में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के 75 वें वर्ष के अवसर पर व राज्योत्सव के
उपलक्ष्य में 01 नवंबर 2021 को एक दिन का मुफ्त स्वास्थ शिविर का आयोजन स्थानीय सिटीजन
क्लब में किया जा रहा है, जिसमें आई.एम.आई. हास्पीटल भिलाई के विभिन्न विशेषज्ञ डाक्टरों जैसे
हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ, शल्य किया विशेषज्ञ तथा जनरल मेडीसीन विशेषज्ञ चिकित्सकों व्दारा संबंधित बीमारियों की जॉच व सलाह एवंदवाईयाँ (आवश्यकतानुसार) मुफ्त दी जायेगी। अमृत महोत्सव के अवसर पर खान प्रशिक्षण एवं सुरक्षा विभाग के सभागार में महिलाओं के लिए
दिनांक 30 अक्टूबर को एक दिन का कार्यशाला एवं प्रशिक्षण सत्र का आयोजन आयोजित किया जा
रहा है, जिसमें नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, प्रथमोचार बचाव सेवा, घरेलु सुरक्षा, घरेलु उपकरण व विद्युत सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। अंत में प्रश्नोत्तर (क्वीज) कार्यक्रम भीकिया जायेगा, जिससे महिलाओं में विभिन्न सुरक्षा संबंधी सजगता लाया जा सकें। यह प्रशिक्षण बी.एस.पी. के मानव संसाधन विभाग के संकाय व्दारा प्रदान किया जायेगा।

Nbcindia24

You may have missed