शहीद वीरनारायण सिंह व्यायाम शाला के महिला व पुरूष खिलाड़ी धमतरी में होने वाले राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में शिरकत करेंगे

nbcindia24 / वीरेन्द्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम शाला दल्लीराजहरा के लगभग 50 महिला एवम पुरूष खिलाड़ी धमतरी में 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर ,जूनियर व मास्टर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे । ये सभी खिलाड़ी 22 अक्टूबर को सुबह 8 बजे अपने कोच हरिनाथ के साथ धमतरी रवाना होंगे । इस स्पर्धा में मेडल करने वाले खिलाड़ी हैदराबाद में 17 से 20 नवम्बर तक होने वाले राषटीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । प्रतिभागियों को समाजसेवी व लोहारा विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष जोश कोशी ने अग्रिम सुभकामनाये दी । साथ ही मेडल हासिल करने के लिये बधाई दिए । महिला वर्ग में कु मंजू उर्वश ,ज्योति विभार ,भुनेश्वरी नेताम ,पिया हरपाल, सृष्टि विभार,ललीता नायक ,खुसबू, निधि,नवनिष, भारती, लोकेश्वरी ,संजना ,रोहिडी, अंजना सिंग, अनिता साहू पुरुष वर्ग में दीपक ,लोकेश कुमार नीरज साहू ,संजयनाथ ,माखनलाल ,विष्णु ठाकुर,चेतन साहू ,आदर्श सुकला , सुभम झा , आकाश देशमुख , मोहन कुमार हिस्सा लेंगे । वही मास्टर में शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम शाला के मास्टरग्रूप में खिलाड़ी कृष्णमूर्ति , रंजीत ठाकूर , मार्तण्ड , प्रवीण कुमार, नजीम खान व छगन साहू प्रतिनिधित्व करेंगे । उक्त सभी खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्ष शिबु नायर , ब्लाक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा के अध्यक्ष अशोक बाम्बेशर , जिम के खिलाड़ी दिलबाग , अतुल कोचर, अन्नू कुकरेजा, रितु , प्रकाश तरुण टण्डन, अनिल,विवेक पांडे, रुहेल मंडावी सुर्या ने सुभकामनाये दी हैं ।

Nbcindia24

You may have missed