nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गांजा तस्कर द्वारा चार पहिया वाहन से कुचलने की घटना में मृत्यु श्रद्धालु को भाजपा डोंडी मंडल ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कीl भाजपा ने घटना की एसआईटी जांच कराने और मरने वाले गौरव अग्रवाल के स्वजनों को एक करोड़ व घायलों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की हैl गौरतलब है कि शुक्रवार को वे इस घटना में लगभग 20 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं जिन्हें रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया व अन्य घायलों को जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा ।भाजपा मंडल डौंडी ने अटल चिखलाकसा में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत चिकलाकसा व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा विक्रम धुर्वे जी नगर पंचायत अध्यक्ष भीखी मसीया उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम खान पार्षद संगीता साहू, लता पाथोड़े ,राजू रावटे, कमलेश लटिया, कुंती देवांगन, नीतू कोरेटी, तिहारु आर्य,लीला डड़सेना, विजय डड़सेना, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष ब्रिजमनी यादव,सतीश यादव, ओमप्रकाश पांडे आदि भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*अपराधियों के हौसले बुलंद*
दुर्गा विसर्जन के दौरान लोगों पर कार चढ़ाने के मामले को दुखद बताते हुए विक्रम ध्रुवे ने मृतक को श्रद्धांजलि दी है और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में अपराधियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है यह राज्य सरकार के संरक्षण का नतीजा है पूर्ण शराबबंदी का झूठा वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार की नाकामी का नमूना है कि प्रदेश में नशाखोरी चरम पर है इस के सत्ता में आने के बाद ऐसी ऐसी घटनाएं हो रही है जिसकी जवाबदारी सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस सरकार की है l
*लखीमपुर की तरह क्या जशपुर भी आएंगे प्रियंका-राहुल*
जशपुर में श्रद्धालुओं पर कार चलाने के मामले में सियासत तेज हो गई है राज्य की कांग्रेस सरकार पर भाजपा निशाना साध रहा है इंटरनेट मीडिया पर सवाल किए जा रहे हैं कि क्या उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की तरह जशपुर में भी पीड़ित परिवार से मिलने कांग्रेस हाईकमान के नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे मृतकों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम अटल चौक चिखलाकसा पहुंचे सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे जी ने कांग्रेस से सवाल किया कि लखीमपुर की तरह क्या जशपुर भी आएंगे प्रियंका और राहुल गांधीl
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील