नगर पालिका दल्ली राजहरा क्षेत्र अंतर्गत श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर हेतु स्थान चिन्हित

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए राज्य में श्री धनवंतरी दवा योजना शुरू की जा रही हैl मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू ने बताया कि इस योजना के तहत सरकार ने गरीबों और वंचित वर्ग तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं इसी दिशा में एक और पहल करते हुए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू की जा रही हैl सरकार ने गरीबों और वंचित वर्गों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु अनेक प्रभावी कदम उठाए हैंl इससे दवाइयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम हो सकेगा इन दुकानों में देश की ख्याति प्राप्त कंपनियों की जेनेरिक दवाइयों की बिक्री की जाएगी सर्दी, खांसी, बुखार एवं ब्लड प्रेशर जैसे आम बीमारियों की दवाएं एंटीबायोटिक सर्जिकल आइटम भी उपलब्ध रहेंगे l यह सभी सामग्री अधिकतम खुदरा मूल्य एमआरपी में 50% से भी अधिक छूट के साथ उपलब्ध रहेंगे आम नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की रियायत दवा उपलब्ध कराने के लिए यह योजना की शुरुआत की जा रही हैl इस योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 में शहीद अस्पताल के नजदीक अन्नपूर्णा भवन को सस्ती दवा दुकान हेतु चिन्हित किया गया है lमेडिकल दुकान की पात्रता रखने वाले 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर दुकान संचालन में भाग ले सकते हैं lजिला स्तर पर निविदा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैl
अधिक जानकारी https://eproc.cgstate.gov.in से जानकारी प्राप्त सकते हैंl

Nbcindia24