nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । गायत्री शक्ति पीठ दल्लीराजहरा मे आज 17.10.2021को स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत शांति कुंज हरिद्वार से पधारे प्रज्ञापुत्रों द्वारा ब्लॉक स्तरीय रचनात्मक एवम् संगठनात्मक गोष्ठी ली गई।जिसमें समयदान, अंशदान ,उपासना ,साधना, अराधना, स्वाध्याय एवम् गायत्री महामंत्र जपसाधना को सार्थक बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।इन्ही क्रियाकलापों, से हम गुरु सत्ता का सानिध्य प्राप्त कर सकते हैं। दो वर्षों के कोरोना काल से प्रभावित वातावरण मे पुनः जागृति हेतु सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। उपरोक्त गुरुसत्ता के बताए मार्गों पर चलते हुए हम परिवार वसमाज मे दिव्य एवम् स्वर्गिक वातावरण पैदा कर सकते है।
इस अवसर पर दल्लीराजहरा डौण्डी,कुसुमकसा ,चिपरा,गुजरा आदि क्षेत्रों से लगभग 150परिजन उपस्थित रहे।जिनमें प्रमुख रुप से श्री शिव कुमार कलिहारी, पुरुषोत्तम सोनवानी, पीताम्बर साहू नंदकिशोर पिस्दा, भानुप्रताप साहू,बी.के मिश्रा, कुलेश भारद्धाज, नरोत्तम साहू,देवप्रसाद आर्य, हिमांशु साहू,श्रीमती वीणा साहू,मंजू साहू,चित्ररेखा साहू,माण्डवी मिश्रा, सुभद्रा साहू,फुलकुंवर भारद्धाज, ओमिन साहू,आदि परिजन सम्मिलित हुए।
स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत शांति कुंज हरिद्वार से पधारे प्रज्ञापुत्रों द्वारा ब्लॉक स्तरीय रचनात्मक एवम् संगठनात्मक गोष्ठी ली गई।

Nbcindia24
More Stories
राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी पहुंचीं मृतक के गांव, उच्च स्तरीय जांच की मांग, बालिका ने जहर का सेवन इलाज के बाद हो गई थी मौत, 8 महीने की थी गर्भवती
वारदात: मछली पकड़ने गए युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, ये थी वजह
एक ही दिन में चार गुम इंसानों की दस्तयाबी,एक थाना अर्जुनी,दो बिरेझर चौकी एवं एक गुम इंसान करेलीबड़ी चौकी द्वारा की गई सफल पतासाजी