nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा ।विजयदशमी के पर्व पर दल्ली राजहरा में रॉयल राजपूत संगठन की ओर से शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर नगर के श्री राम मंदिर में रॉयल राजपूत संगठन के सदस्यों के मौजूदगी में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ शस्त्र पूजा की गई । सगठन की जिलाध्यक्ष क्षत्राणी अनुराधा सिंह ने बताया कि विजयदशमी के मौके पर बुराई पर अच्छाई की जीत के दिन शस्त्रों की पूजा की जाती है. आज राज्य में सनातन धर्म के खिलाफ कुछ ना कुछ अप्रिय घटना घटित हो रही है । कवर्धा में सनातन धर्म प्रतीक के साथ हुए अपमान एवं सनातन धर्मविलम्बियों को पक्षपात कर जेल में डाल देना एक अप्रिय घटना है। सभी धर्मविलम्बियों को इस समय एकता का परिचय देने की जरूत है। जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह ने बताया कि राजपूत समाज ने शस्त्रों की पूजा कर शास्त्र धर्म का पालन और समाज के हर तबके की सुरक्षा व संरक्षण कला का संकल्प लिया है। इस अवसर पर रॉयल राजपूत संगठन के संजीव सिंह , जिला उपाध्यक्ष ललिता सिंह , जिला सचिव रेखा सिंह, कोषाध्यक्ष सुमन सिंह, जिला मंत्री उषा सिंह, जिला प्रवक्ता शीला सिंह l कार्यकारिणी सदस्य किरण सिंह,रानी सिंह, जूही सिंह , अन्नू सिंह, रजनी सिंह,सुमन सिंह, मिकी सिंह, ममता सिंह बिंदु सिंह, शायम बहादुर सिंह, हरिशंकर सिंह उपस्थित थे ।
विजयदशमी के अवसर पर रॉयल राजपूत संगठन ने की शस्त्र पूजा

Nbcindia24
More Stories
बी.आर.सी.विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा:बिना टेंडर कराये जा रहे करोडो के कार्य :विमल सलाम
एक टीचर के भरोसे कक्षा 1 से 5वी तक क्लास सुकमा नक्सल प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधा से वंचित,जर्जर स्कूल में संचालित हो रहा है चिंचौरगुड़ा प्राथमिक शाला
राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2025 के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित,शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार शिक्षक होंगे सम्मानित