वनांचल ग्राम गोटाटोला में भारी उत्साह के साथ मनाया गया विजयदशमी का पर्व।

Nbcindia24/सुधांशु पटेल मोहला/ नव घोषित जिला मोहला मानपुर के वनांचल ग्राम गोटाटोला में असत्य पर सत्य का प्रतीक भव्य दशहरा बड़े ही धूमधाम से उत्साह पर्व मनाया गया। रावण दहन को लेकर चल रहे विभिन्न अफवाहों के बीच ए. एस. पी.श्री पुपलेश कुमार व एस. डी. एम.श्री ललितादित्य नीलम मोहला के नेतृत्व में पुलिस टीम के सहयोग से शांति पूर्वक दशहरा का उत्सव मनाया गया। वनांचल के सबसे बड़े त्योहार को देखने भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण महिला पुरूष और युवाओं का उत्साह देखा गया। इस सफल आयोजन के लिए पूर्व सरपंच श्री लखन कलामे जी ने पूरे क्षेत्रवासियों,युवाओं ,पुलिस अमला और एस डी एम साहब का धन्यवाद किया।

Nbcindia24

You may have missed