Nbcindia24/सुधांशु पटेल मोहला/ नव घोषित जिला मोहला मानपुर के वनांचल ग्राम गोटाटोला में असत्य पर सत्य का प्रतीक भव्य दशहरा बड़े ही धूमधाम से उत्साह पर्व मनाया गया। रावण दहन को लेकर चल रहे विभिन्न अफवाहों के बीच ए. एस. पी.श्री पुपलेश कुमार व एस. डी. एम.श्री ललितादित्य नीलम मोहला के नेतृत्व में पुलिस टीम के सहयोग से शांति पूर्वक दशहरा का उत्सव मनाया गया। वनांचल के सबसे बड़े त्योहार को देखने भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण महिला पुरूष और युवाओं का उत्साह देखा गया। इस सफल आयोजन के लिए पूर्व सरपंच श्री लखन कलामे जी ने पूरे क्षेत्रवासियों,युवाओं ,पुलिस अमला और एस डी एम साहब का धन्यवाद किया।
Nbcindia24
More Stories
बी.आर.सी.विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा:बिना टेंडर कराये जा रहे करोडो के कार्य :विमल सलाम
एक टीचर के भरोसे कक्षा 1 से 5वी तक क्लास सुकमा नक्सल प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधा से वंचित,जर्जर स्कूल में संचालित हो रहा है चिंचौरगुड़ा प्राथमिक शाला
राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2025 के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित,शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार शिक्षक होंगे सम्मानित