केम्प 1 में रावण दहन की तैयारी ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । श्रमिक दुर्गा उत्सव समिति केम्प 1 के तत्वावधान में आज शाम 6.30 बजे रंगारंग आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जायेगा । आसमान के नीचे खुले मैदान में लगभग 30 फीट के पुतले को दहन करने की  तैयारी पुरी कर ली गई है । रात में दुर्गा स्थल के पास मंच में छैला बाबू आही का कार्यक्रम रखा गया है।

Nbcindia24

You may have missed