nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । श्रमिक दुर्गा उत्सव समिति केम्प 1 के तत्वावधान में आज शाम 6.30 बजे रंगारंग आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जायेगा । आसमान के नीचे खुले मैदान में लगभग 30 फीट के पुतले को दहन करने की तैयारी पुरी कर ली गई है । रात में दुर्गा स्थल के पास मंच में छैला बाबू आही का कार्यक्रम रखा गया है।
Nbcindia24
More Stories
एक टीचर के भरोसे कक्षा 1 से 5वी तक क्लास सुकमा नक्सल प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधा से वंचित,जर्जर स्कूल में संचालित हो रहा है चिंचौरगुड़ा प्राथमिक शाला
राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2025 के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित,शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार शिक्षक होंगे सम्मानित
प्रदेश में अब तक 349.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक रायगढ़ जिले में सर्वाधिक 501.9 मि.मी. वर्षा वही मेतरा जिले में सबसे कम 167.3 मि.मी. वर्षा हुई दर्ज