झुपत झुपत आबे दाई माता भक्ति गीत पर झूम उठे पुलिस अधिकारी व जवान, देखें वीडियो..

Nbcindia24/राजेन्द्र बाजपेयी जगदलपुर/छत्तीसगढ़ का बस्तर दशहरा पूरे विश्व में विख्यात है, जहां प्रदेश ही नही बल्कि देश और विदेश से भी सैलानी घूमने व माता की दर्शन करने पहुंचते हैं, यही वजह है कि बस्तर दशहरा देखने आने की संख्या अधिक होती है, जिसके चलते पुलिस पर कानून व्यवस्था बनाए रखना एक बाद जिम्मेदारी है, जिन्हें सुरक्षा में लगे जवान व अधिकारी बखूबी निभाते आ रहे, ड्यूटी के दौरान सुरक्षा में लगे जवान कई बार तनाव से भी घुजरते है।

देखें वीडियो.?

इस सबके बीच कभी-कभी ऐसा भी दृश्य देखने को मिलता है, जब ड्यूटी में लगे अधिकारी और जवान तनाव को भूल मस्ती में नजर आते है।

ऐसा ही एक वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हो रहा, जिसमे पुलिस अधिकारी और जवान माता की भक्ति में खूब झूमते नजर आ रहे हैं, यह वीडियो बस्तर दशहरा का बतलाया जा रहा है, जहां झुपत झुपत आबे दाई की छत्तीसगढ़ी गीत बजते ही अधिकारी और जवान उत्साह में झूमते उठे।

 

 

Nbcindia24

You may have missed