nbcindia24/ वीरेंद्रभारद्वाज /दल्ली राजहरा :-लौह नगरी दल्ली राजहरा के वार्ड क्रमांक 24रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में साहू सदन के पास श्री साईं बाबा सरस्वती उत्सव समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। समिति द्वारा वैदिक रीति रिवाजों से पूजा अर्चना कर पंचमी के दिन सरस्वती माता की स्थापना की गई इस अवसर पर वार्ड वासियों ने पूजा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समिति द्वारा प्रतिदिन श्रद्धालुओं को अलग-अलग प्रकार का प्रसाद वितरण किया गया। अंतिम दिन हवन पूजन में शामिल नगर पालिका दल्ली राजहरा के अध्यक्ष शिबू नायर ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर नगर वासियों की सुख समृद्धि एवं विकास की मन्नत मांगते हुए कहा कि यूं तो दल्ली राजहरा में सभी धर्मों के त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाते हैं लेकिन श्री साईं सरस्वती उत्सव समिति अपने अनूठे आयोजन के लिए पूरे नगर में जानी जाती है समिति के युवा पूरी निष्ठा और लगन के साथ माता की सेवा में लगे रहते हैं । ज्ञात हो कि इस आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ,वार्ड के पार्षद एवं नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष बॉबी छतवाल सहित साहू सदन के पास के वार्ड वासियों की महत्वपूर्ण भागीदारी रहती है। समस्त आयोजन में समिति के सदस्यगण जोगेंद्र सिंह राजपूत ,पुन्नू राम साहू ,सुरेश यादव ,तरुण साहू ,सचिन सेन, प्रवीण उइके, अमित बंजारे, रवि सेन, प्रवीण ठाकुर ,रिंकू साहू ,राजेश यादव ,अनिल बंजारे, मनीष सेन, अरुण रावटे, पुरुषोत्तम यादव ,जग्गू साहू ,जय सेन ,पुरुषोत्तम साहू ,विकास खरे ,छोटू साहू ,राहुल साहू, सक्षम कुमार पटनायक, साहिल साहू ,पंकज साहू ,कुशल ,भागवत दुर्गेश ,गोलू ,समीर सेन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
Nbcindia24

