तीन दिवसीय आयोजित रास गरबा में रास गरबा ऑफ दी ईयर का प्रथम पुरस्कार गोदावरी साहू ने जीता

nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा ।  लौहनगरी में राजहरा युथ वेलफेयर एसोसिएशन केतत्वावधान में रास गरबासीजन 3 का आयोजन 6 नं.स्कूल में हुआ. नवरात्र के पावन अवसर पर आयोजित इसकार्यक्रम में गरबा प्रेमियों का
उत्साह देखने को मिला.कार्यक्रम के मुख्य अतिथिव्यापारी संघ एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी एवंविशेष अतिथि के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की,छग चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन, शीतलनायक, संदीपजैन,क्रांति जैन थे. तीन दिनआयोजित हुए इस कार्यक्रम में लौहनगरी के गरबा प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 400 से अभी अधिक गरबा प्रेमियों ने इसपावन अवसर पर गरबा का लुत्फउठाया.रासगरबा ऑफ द ईयर काप्रथम पुरस्कार गोदावरी साहू ने जीता उन्हें सोने की अंगूठी कापुरस्कार पायल ज्वेलर्स की तरफ से दिया गया. साथ ही अन्य श्रेण में बेस्ट कॉस्ट्यूम का पुरस्कार विशाल वाधवानी,प्रीति कलिहारी ,प्रीति जायसवाल,स्टार ऑफदडे रितु सखरकर, अनुराधा सिंह,निधिरे, रौनक बैस, फेस ऑफदक्राउड अफरीन, रोशन जायसवाल, पूजाकश्यप एवंतीनदिन आकर्षक एवं अलग-अलग राज्य के परिधान के लिए भूमिका वाधवानी, सृष्टि कुकरेजा, जियाआहूजा, प्रियंका एवं काव्य वाधवानी को पुरस्कृत किया गया.साथ ही इस आयोजन में सम्मिलित हुए सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।

राजहरा युथ वेलफेयर यसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि आने वाले वर्षों में और भी आकर्षक एवं भव्य आयोजन
करने की तैयारी है. कार्यक्रम केआयोजक समिति में एमएसश्रीजीत, संजीवसिंह, सौरभजैन,दमनदीप सिंह, प्रशांत बोकडे,मयंक उपाध्याय, सुदीश, आदित्य चौधरी, प्रणव, विवेक, आशीषलालवनी, आलोक जैन, केआशीष, अदिभ, अभिषेक,विजयबोरकर, पारितोष, आदित्य,जय साहनी, आकाश करड़ा,
अमन, जैन उपस्थित थे.
I

Nbcindia24

You may have missed