Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा। नगर के रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 26 नेहरू नगर में बाल संदर्भ शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती माता की छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर अति गरीब परिवार के शिशु को पोषण किट वितरण किया गया। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 20 से 27 वार्ड के कुपोषित बच्चों को डॉक्टर मिश्रा मैडम के द्वारा परामर्श एवं दवाई वितरण किया गया।
श्रीमती दीपा शाह परियोजना अधिकारी, श्रीमती ज्योति ज्योति वार्ड पार्षद, श्रीमती संध्या रानी दत्ता पर्यवेक्षक, श्रीमती प्रभा ठाकुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती शरबरी चक्रवर्ती, श्रीमती अनीता बंजारे, ईश्वरी सुनवानी, ऋजु यादव, इंदिरा निर्मलकर, मालती सावरकर, अनीता कसार, प्रमिला ठाकुर, शालीना वानखेडे, सुनैना साहू, पूनम सावलकर, पूर्णिमा ऊके, रुकमणी भास्कर, इंदुदास, बिस्मा नेगी, प्रीतिपांडे, मंगला साखरे, मीनागड़े एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।
More Stories
किरंदुल पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का निरीक्षण ,जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्रों से किया सीधा संवाद
मरीजों की सेवा सर्वोपरि –NMDC किरंदुल अस्पताल पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा
सर्व धर्म सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा निर्धन परिवार की आर्थिक मदद