नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने दुर्गा पंडाल को स्वच्छ बनाए रखने गीला और सूखा कचरा एकत्रित करने वितरण किए डस्टबिन।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थलों में मां दुर्गा विराजमान हुई हैं। दुर्गा पंडालों में स्वच्छता बनाये रखने के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने विभिन्न पंडालों में गीला और सूखा कचरा एकत्र करने हेतु अध्यक्ष निधि से डस्टबीन वितरित किया है।

वार्डक्रमांक-02,03,04,05,09,18,20 एवं 25 के दुर्गा पंडालों में डस्टबिन प्रदान किया गया है।

 

नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने सभी पूजा समितियों से आग्रह करते हुए कहा कि पंडालों में स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना पहली प्राथमिकता होना चाहिए और कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा जारी निर्धारित गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन भी किया जाना चाहिए।।
इस दौरान पीआईसी सदस्य व पार्षद रुखसाना बेगम विजय लक्ष्मी ,रोशन पटेल ,सूरज विभार ,श्रुति यादव पार्षद प्रमिला पारकर ,चंद्रप्रकाश बोरकर ,ममता नेताम ,पूर्व पार्षद रमेश भगत,चिन्नामल गुण्डु भी मौजूद रहे।

Nbcindia24

You may have missed