पति स्व. रविन्द्र भेड़िया के प्रथम पुण्य तिथि पर मंत्री अनिला भेड़िया ने जरूरतमंद को सामग्री व फल का किया वितरण।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। स्व. रविन्द्र भेड़िया के प्रथम पुण्य तिथि पर मंगलवार को दल्ली राजहरा के नगर शहीद अस्पताल में क्षेत्र की विधायक एवं केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया एवं पीयूष सोनी के उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से असहाय लोग को सोलर लाइट वितरण, अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण एवं ब्लड डोनेट किया गया।

इसके साथ ही वार्डो में सुखा राशन किट वितरण किया गया। पुण्य तिथि पर मंत्री ने अस्पताल को 5 लाख रुपए व्यक्तिगत रूप से देने की घोषणा की । इस दौरान प्रमुख रूप से रवि जायसवाल जिला कांग्रेस कमेटी सचिव, महेंद्रन अप्पु एल्डरमैन, चंद्रप्रकाश सिंह पार्षद, बी एस एन मूर्ति, ईश्वर राव पूर्व पार्षद, हरप्रीत महारवा, जागेश्वर यादव, नितेश बांबेश्वर, विनय सिंग, मुरली पटेल, पिंकू डे, दीपक सिंग, विनय सिंग, हरीश खास, गौरीशंकर पिपरे, त्रिभुवन, कमलेश, वेदप्रकाश चंद्राकर, आशीष जायसवाल, संतोष रामटेके, राहुल सिंग, अजय बघेल, तारा चंद , जैकी खंडेलवाल, डेविड, विक्की शिवहरे, बबला साहू एवं अन्य लोग उपस्थित थें।

Nbcindia24

You may have missed