कलेक्टर-सीईओ जिला पंचायत ने किया निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और केल्हारी तहसील कार्यालय का निरीक्षण।
Nbcindia24/मोहम्मद जावेद सिद्दीकी कोरिया/ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत ने आज तहसील केल्हारी के अंतर्गत नवनिर्माणधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल बनाने एवं भविष्य में स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों की सुविधा हेतु केंद्र के सामने मुख्य सड़क से स्वास्थ्य केंद्र तक अप्रोच रोड के लिए भी निर्देशित किया। निर्माण कार्य मे संतोषजनक गुणवत्ता ना देखते हुए कलेक्टर ने नाराज़गी ज़ाहिर की और गुणवत्ता का ध्यान देने के निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर ने तहसील कार्यालय केल्हारी का निरीक्षण किया। तहसील कार्यालय के निर्माण में देरी होते देख उन्होंने यहां लोक निर्माण विभाग के कार्यापालन अभियंता को नवीन तहसील कार्यालय निर्माण का काम अविलम्ब शुरू करने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनसुविधा के कार्यों में देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यहां आम जन की बात कर उनकी समस्याएं जानी और तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त