NBCINDIA24 / राजनांदगांव जिले के ब्लॉक मुख्यालय छुईखदान अंतर्गत पैलीमेटा क्षेत्र के ग्राम मगरकुण्ड जंगल में एक मादा तेंदुआ मृत अवस्था मे पाया गया. जिसकी उम्र लगभग ढाई साल बतलाए जा रहें. वही तेंदुआ के सामने के दोनों पैर व मूंछ गायब है. साथ ही उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से वार के निशान मिले है ।
दरअसल पूरा मामला राजनांदगांव जिले के गंडई थाना क्षेत्र के ग्राम मगरकुंड जंगल का है. जहां एक मादा तेंदुवे के शव मिला. जिनके समाने का दोनो पर कटे हुए और मुच्छ व दांत भी गायब है. ऐसा माना जा रहा कि किसी शिकारी द्वारा तेंदुआ का शिकार के उनके अंग निकाल ले गए. वही मौके पर मिले तेंदुआ के शव को देख ये भी माना जा रहा कि शिकारी द्वारा किसी के आने की आहट सुन आधेअधुरे में शायद शव को छोड़ भाग निकले होंगे।
घटना मंगलवार शाम की बताया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही वन हमला घटना स्थल पर पहुंचे. जिसका आज पूरी वन अमला टीम, मोहगांव थाना, वेटनरी विभाग और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दाह संस्कार किया गया. जिमसें सीसीएफ शालिनी रैना, डीएफओ संजय यादव, एसडीओ अश्वनी मिश्रा और रेंजर एच एन ठाकुर मौजूद रहे.
बता दें कि जंगलपुर बिट उपकृत पैलीमेटा में यह घटना घटी है. विभाग का कहना है कि डॉग स्क्वायड की मदद से कुछ संदेही सामने आया है बहुत जल्द आरोपियों को पकड़े जाने की बात कही जा रही है।
More Stories
27 जुलाई को आयोजित होगी आबकारी आरक्षक परीक्षा, कलेक्टर ने दिए नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जिले में बनाए गए 20 परीक्षा केंद्र, लगभग 5000 अभ्यर्थी होंगे शामिल, सभी केंद्रों में कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था
बहनों ने भेजे रक्षासूत्र : वीर सिपाहियों की कलाई न रहे सूनी -छत्तीसगढ़ की बहनों ने भेजे रक्षासूत्र और दिल से लिखे पत्र
वृद्ध महिलाओं के लिए वरदान बनी महतारी वंदन योजना, सूरज बाई को मिली आत्मनिर्भर जीवन का संबल