
Nbcindia24/बलरामपुर जिले के चांदो पुलिस की टीम ने ग्राम पंचायत खजुरिया के महिला सरपंच को पर्चा भेज कर नक्सलियों के नाम पर 10 लाख की फिरौती मांगने के मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस की अलग-अलग टीम उन आरोपियों की गिरफ्तारी करने में लगी हुई है।
महिला सरपंच को नक्सली पर्चा भेज कर इस नक्सली घटना की साजिश रचने वाला गांव का ही रोजगार सहायक अंजय जयसवाल मुख्य सूत्रधार है इसके अलावा कादिर अंसारी , पूसनाथ और दीक्कू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनमें से दिक्कू यादव पूर्व में नक्सली मामले में जेल भी जा चुका है इस दौरान बताया जा रहा है कि जेल में उसकी मुलाकात नक्सली कमांडर नेपाली से हुई थी ।
आरोपी झारखंड के भंडरिया से नक्सली पर्चे लेकर आए थे और 2 फरवरी की रात सरपंच के घर में पर्चा फेंका था और पैसे की मांग की थी पैसा नहीं देने पर सरपंच की हत्या करने की धमकी भी दी थी। बहरहाल पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
More Stories
ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामने आया बड़ा घोटाला,रोजगार सहायिका पर मनरेगा मास्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप
नगरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की एक दिवसीय हड़ताल,नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
CG: माँ लिंगेश्वरी की एक अनोखा और चमत्कारी मंदिर, कल 3सितंबर को खुलंगे गुफा का द्वार, निसंतान दंपतियों के लिए विशेष महत्व।