Nbcindia24/बालोद जिले के थाना गुरुर, चौकी पुरूर क्षेत्र अंतर्गत कनेरी खार में जुआ फड़ पर दबिश दे पुलिस ने 9 आरोपी को हिरासत में लिया है, जिसमें से पांच बालोद जिले के तो वही चार धमतरी जिले के निवासी है पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹50460 नगद, 9 मोबाइल व 7 मोटरसाइकिल को जब तक कर आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही में जुट गई है।
पुरूर चौकी प्रभारी शिशिर पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार सभी 9 आरोपी ग्राम कनेरीखार-भेजामैंदानी जंगल से लगे मैदान में खुले आसमान के नीचे 52 पत्ती खेल रहे थे, इसी दौरान चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपियों को धरदबोचा गया, जिसके बाद सभी आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Nbcindia24

