Breaking
Tue. Nov 18th, 2025

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमकसा में शाला के व्याख्याता सुश्री ऊषा चतुर्वेदी और श्रीमती कुशल कश्यप की दीगर स्कूल प्रमोशन होने पर उन्हें स्कूल से आज विदाई दी। सुश्री ऊषा चतुर्वेदी ने हिंदी व्याख्याता के पद पर पिछले आठ वर्षों से कार्य करते हुए अपनी सेवाएं दी। उनका प्रतिनयुक्ति आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अर्जुंदा में हुआ। श्रीमती कश्यप का विज्ञान सहायक से शिक्षक पद पर पदोन्नत हुए।

इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अनिल सुथार ने शुभाकनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य श्री त्रिनाभ मिश्रा जी ने इनके कार्य शैली की सराहना करते हुए शुभ आशीष देते हुए ,जीवन के फलसफा को समझाते हुए बहुत ही प्यारा गीत – जिंदगी का सफर है ये कैसे सफर गीत गुनगुना सबको भाव विभोर कर दिया। श्रीमती सुनीता यादव ने इनके पद्दोन्नती पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां दी।

कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक सिन्हा ने शायराना अंदाज में किया। अपने स्वलिखित कविता से माहोल को खुशनुमा बना दिया। श्री ओ पी वर्मा ने पढ़ाई के विभिन्न तकनीक के उदाहरण देते हुए चतुर्वेदी मैडम के पढ़ाई कौशल की तारीफ किया।श्रीमती सी सक्सेना ने अपने साथ में बिताए पल की एक वीडियो क्लिप तैयार की, जिसे देखकर सभी की आंखे नम हो गईं। कार्यक्रम के व्यवस्थापक श्री आर के आवाडे ने पद्दोनति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्ति के स्थान परिवर्तन से व्यक्तित्व विकास संभव होना बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सुश्री गीता गुप्ता ने बीते पलों को याद करते हुए सुंदर कविता सुनाकर जीवन में हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। श्रीमती प्रतिभा सिंह ने खट्टे मीठे पलों का साझा करते हुए – मधुबन खुशबू देती है , गीत सुनाई।
व्याख्याता श्री टी एस पारकर ने इन सितारों को बुलंदियों पर पहुंचकर जीवन की हर आयाम को छू कर सफल जीवन की कामना इन अल्फाजों में किए –
हजारों मंजिलें होंगी,हजारों कारवां होंगे।
निगाहें ढूढेंगी आपको, न जाने आप कहां होंगे।।
इन्ही अल्फाजों के साथ हृदय स्पर्शी गीत – जाने कहां गए वो दिन…की प्रस्तुति दी। श्रीमती एम मिश्रा ने सुंदर भजन – तू ही एक आधार सदगुरु गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
श्री जनक साहू द्वारा इनके जीवन में हर कमी पूरा होने की कामना की।
इस अवसर पर शाला व्याख्यातगण श्रीमती उमा त्रिपाठी, इंद्राणी मुखर्जी , सी आर सुधाकर, डी आर साहू, आशा प्रधान , दीपमाला जोशी,रंजना खोबरागडे,सावित्री स्वर्णकार,कीर्तिका साहू,शीतला नायक, मुन्नी साहू, विजयलक्ष्मी साहू,किरण श्रीवास्तव ,वर्षा जनबंधु, बी आर देवांगन, दिव्या चनाप आदि ने शुभकमाएं दी।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed