Breaking
Tue. Nov 18th, 2025

Nbcindia24/बालोद/ केंद्र की परिवर्तित योजना पढ़ना लिखना अभियान कार्यक्रम के तहत नवसाक्षरो की शिक्षा का आकलन हेतु एक महापरीक्षा का आयोजन 30 सितंबर दिन गुरुवार को सभी ग्राम पंचायत के शासकीय शालाओं में रखा गया है । परीक्षा केंद्र का प्रभारी वहां के प्रधान पाठक को बनाया गया है। नवसाक्षर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए परीक्षा का समय सुबह 10:00 से 5:00 बजे तक रखा गया है । इसमें वे सुविधानुसार भाग ले सकते हैं ।

शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रभारी प्रधान पाठक श्री सोहन लाल जैन, वार्ड प्रभारी सहायक शिक्षक श्री भीखम सिंह यादव, शिक्षिका श्रीमती सुमित ठाकुर, शिक्षक श्री ओम प्रकाश सोयाम, सहायक शिक्षक श्री टुमन लाल सिन्हा और स्वयंसेवी शिक्षिकाएं श्रीमती टोमेश्वर साहू, सुश्री जागेश्वरी राणा, सुश्री उर्वशी, सुश्री नमेश्वरी यामले द्वारा सभी वार्डों में घर-घर जाकर नवसाक्षर शिक्षार्थियों को 30 सितंबर को होने वाले महापरीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जागरूकता अभियान चला गया। जिसमें उन्हें जागरूक करते हुए इस महापरीक्षा मे सम्मिलित होने की अपील की गयी ।साथ ही ग्राम कोटवार से ग्राम मे मुनादी कर इस महापरीक्षा को उत्सव की तरह मानते हुए नवसाक्षर शिक्षार्थियों एव उनके परिवार के सदस्यों को उन्हें परीक्षा केन्द्र तक लाने की अपील की गई |यह योजना जुलाई 2021 से बालोद जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में संचालित की जा रही है ।जिसका उद्देश्य प्रथम चरण मे 250000 असाक्षरो को स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा साक्षर करने के लक्ष्य को प्राप्त करने 120 घंटे की कक्षा का आयोजन कर “आखर झाॅपी” प्रवेशिका के द्वारा अध्यापन कराते हुए स्वयंसेवी शिक्षक नवसाक्षरों को पढ़ना लिखना एवं अंको का ज्ञान करा रहे हैं | जो नवसाक्षर किसी तरह शिक्षा की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाए थे । ऐसे नवसाक्षर को इस कार्यक्रम के माध्यम से पढ़ना, लिखना एवं अंक ज्ञान कराते हुए शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया गया | इस कार्यक्रम में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समूह को साक्षर करना है | इस में परीक्षा केंद्र, केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक मूल्यांकन कर्ता आदि का चयन करते हुए इस महापरीक्षा को सफल बनाते हुए नवसाक्षरों का मुल्यांकन करते हुए शिक्षा के मुख्य धारा से उन्हे जोड़ने के इस पुनित कार्य को किया जा रहा है| संकुल केंद्र पथरा टोला के अंतर्गत ग्राम ककरेल रजही पथराटोला ,अरमुरकसा खमारटोला के स्कूल के शिक्षकों से नव साक्षारो को महापरीक्षा अभियान में शामिल होने के लिए शिक्षक ओमप्रकाश सोयाम ,जय नारायण यादव, सिंधु देशमुख, प्रभा सूरी आदि शिक्षकों ने संपर्क कर उन्हें प्रेरित किया प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी श्रीमती अनीता गुप्ता एवं संकुल समन्वयक श्री शैलेंद्र रामटेके ने सफल आयोजन के लिए शिक्षकों की टीम को शुभकामनाएं दी ।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed