Nbcindia24/बालोद जिले के रनचिरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुथरेल के तालाब में अज्ञात महिला की पानी में तैरते शव मिला है, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दे दी गई है, वही सूचना पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुके हैं, कुछ देर पहले ग्रामीणों ने तालाब में शव को पानी में तैरते देख पुलिस को सूचना दी, शव तालाब के बीचो बीच पानी में तैरते नजर आ रहा है जिसके दोनों हाथ ऊपर की ओर है और शरीर का बाकी हिस्सा पानी में डूबा हुआ है, शव के दोनों हाथों में नजर आए चूड़ी को देख प्रतीत होता है कि यह शव महिला की है।
बहरहाल पूरे मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा की यह शव किसकी है, वही यह मामला हादसा, हत्या या फिर आत्महत्या।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील