Nbcindia24/सूरजपुर जिले में एक नाबालिक ने यूटयूब पर क्राईम देखकर पैसे की लालच में अपने दोस्त की हत्या कर दी… पुरा मामला जिले के बृजनगर गांव का जहा पर 10 वी कक्षा मे पढने वाला छात्र रितिक राजवाडे घर में पढ़ाई करने के बाद अपने कमरा में सोने चला गया और सुबह उसकी लहुलुहान शव घर से कूछ दूरी पर निर्माणाधीन भवन के पास मिला था. पुलिस ने अपराध दर्ज कर हत्यारे की पतासाजी में जुटी रही।
पुरे मामले की खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अपचारी बालक यूट्यूब पर क्राईम विडियो देखा जिससे उसके दिमाग में एक आईडिया आया कि रितिक उसका सबसे करीबी मित्र है जिसकी हत्या कर उसके लाश को छिपा दुंगा और उसके ही मोबाईल से उसके घरवालों को फोन कर पैसे की मांग करूंगा. इसी योजना के अनुसार शुक्रवार की रात में आरोपी ने रितिक को फोन करके उसे निर्माणाधीन मकान में बुलाया और उसे टांगी से वार कर मौत की नींद सुला दिया. इस पूरे घटना को उसका एक अन्य दोस्त ने देख लिया था और डर से भाग गया. घटना के बाद आरोपी रितिक के गर्दन में कपडा बांध कर लाश को खसीटते हुए झाडी में छिपा दिया था. पुर मामले में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी, मृतक का मोबाईल व 2 सीम, मृतक रितिक का मोबाईल को जप्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय भेज दिया है।

More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी