Nbcindia24/balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा । नगर के वार्ड क्रमांक-27 में विगत 50 वर्षों से रेलवे भूमि पर काबिज 37 परिवारों पर बेदखली की कार्यवाही पर रोक लगाने नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया, नगर पालिका अध्यक्ष ने कलेक्टर बालोद को ज्ञापन के माध्यम से बतलाया कि दल्ली राजहरा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक-21,25,26 व 27 में विगत 50 वर्षों से रोजी-मजदूरी करने वाले नागरिक व बीएसपी के खदानों में श्रमिक के रूप में कार्य करने वाले नागरिक झुग्गी-झोपड़ी बनाकर निवासरत है,उक्त भूमि में निकाय द्वारा रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से सड़क,नाली,बिजली,पानी जैसे अनेकों कार्य कराए गए हैं जिसे रेलवे विभाग द्वारा कई बार बेदखली की कार्यवाही करने के लिए वार्ड क्रमांक-27 के 37 परिवारों को अनेको बार नोटिस जारी किया जा रहा है,जिससे उक्त वार्ड के रहवासी भयभीत है। रेलवे के पास विकास कार्य करने के लिए झुग्गी झोपड़ी मानव बसावट क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में रेलवे के खाली जगह पर पर्याप्त भूमि है जहां पर रेलवे द्वारा प्रस्तावित विकास कार्य कराया जा सकता है। यदि उक्त वार्ड के नागरिकों को बेदखली की कार्यवाही की जाती है तो निकाय द्वारा किये गए विकास कार्यों से शासन को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा,साथ ही उनके व्यवस्थापन के लिए नगर पालिका के पास स्वयं की भूमि नही है। ऐसी स्थिति में बेदखली की कार्यवाही पर रोक लगाया जाना अति आवश्यक है। इसलिए वार्ड क्रमांक-27 में विगत 50 वर्षों से बसे 37 परिवारों के लिए बेदखली की कार्यवाही पर रोक लगाए जाने हेतु केंद्र/राज्य शासन स्तर पर आवश्यक पहल किया जाना अति आवश्यक है।
37 परिवारों की बेदखली पर लगे रोक, पालिका अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम