गरियाबंद @ देवभोग में आज सोनामूंदी स्थित देशी अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने वार्ड की महिला पुरुष अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं, पिछले दो साल से नगरवासी दुकान हटवाने की मांग करते थक चुके थे, परेशान होकर ग्रामीण धरने पर बैठे गए।
महिलाएं चूल्हा चौकी लेकर पहुंचे हैं, वही गायत्री परिवार भी धरना स्थल पर प्रशासन को जगाने सद्बुद्धि यज्ञ करते नजर आई, आबकारी विभाग इस बार भी आश्वासन देकर समझाइश में जुटी है, पर प्रदर्शन में बैठे लोग जिला अफसरों को बुलाने की मांग कर रहे।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ लगातार कर रही कार्रवाई
बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्यवाही, बुलडोजर चलाकर निर्माण सामग्री जप्त
बाघ की मौजूदगी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की दी सलाह