बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्यवाही, बुलडोजर चलाकर निर्माण सामग्री जप्त

धमतरी @ नगर पंचायत नगरी ने सोमवार को बस स्टैंड परिसर में हो रहे अवैध पक्के निर्माण पर बड़ी कार्यवाही की। बताया जा रहा है कि शासकीय भूमि पर ठेले की जगह पक्की दुकान बनाई जा रही थी। इसकी सूचना मिलते ही नगर पंचायत के इंजीनियर व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य को तुरंत रोक दिया।

मौके पर टीम ने निर्माण में उपयोग हो रही सामग्रियों को भी जप्त किया, जिसमें कलम बांधने के लिए रखे गए जाली-छड़ शामिल हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध पक्का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जिस स्थान पर पक्का निर्माण किया जा रहा था, वहां पहले ठेले पर पान की दुकान संचालित होती थी। ठेले को हटाकर पक्का ढांचा खड़ा करने की कोशिश की जा रही थी। इस पर नगर पंचायत ने समय रहते रोक लगा दी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी शासकीय अस्पताल के पास अवैध रूप से पक्का निर्माण किया जा रहा था, जिसे नगर पंचायत ने कार्रवाई कर रुकवाया था। लगातार हो रही इन कार्यवाहियों से स्पष्ट है कि नगरी नगर पंचायत अवैध कब्जों और निर्माण पर सख्त रुख अपनाए हुए है।

Nbcindia24

You may have missed