बाघ की मौजूदगी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की दी सलाह

राहुल ठाकुर गरियाबंद @ जिले के पांडुका रेंज के नागझार इलाके में बाघ देखे जाने की वन विभाग ने आधिकारिक पुष्टि की है, विभाग को यहां बाघ के पगमार्ग भी मिले हैं, जिन्हें प्लास्टर ऑफ पेरिस से सुरक्षित किया जा रहा है, डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बाघ धमतरी के मगरलोड ब्लॉक से पैरी नदी पार कर पांडुका पहुंचा है।

बाघ की मौजूदगी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की सलाह दे रहा है, ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने और सावधानी बरतने की अपील की गई है, स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए हाथी मित्र दल और ट्रैकिंग टीम को तैनात किया गया है, जो बाघ की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे हैं।

विभाग ने कहा है, कि सुरक्षा के सभी उपाय किए जा रहे हैं, और ग्रामीणों को भयमुक्त रहते हुए सतर्क रहना चाहिए, वहीं गरियाबंद डीएफओ लक्ष्मण सिंह कहते हैं, कि लोगों को भय मुक्त होकर सतर्क रहने को कहा जा रहा है, वन विभाग इस बात को ध्यान रख रही है, कि इस क्षेत्र में वर्तमान में दो हाथी है, और एक बाघ की मौजूदगी है, इसलिए दोनों ओर से ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है।

Nbcindia24

You may have missed