पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ लगातार कर रही कार्रवाई

धर्मेंद्र यादव धमतरी @ एसपी के निर्देशन में नगरी पुलिस टीम द्वारा न सिर्फ वाहन चेकिंग अभियान चला रही है बल्कि गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस मुहिम का उद्देश्य समाज को सुरक्षित बनाना और लोगों को नशे जैसी बुराई से बचाना है।

यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई: बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना लाइसेंस और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई।गौ तस्करी पर नकेल: पुलिस द्वारा लगातार जांच-पड़ताल कर गौ तस्करों पर कार्रवाई।गांजा और मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक: अभियान चलाकर जब्ती और आरोपियों की गिरफ्तारी।नशे के खिलाफ जागरूकता: समाज को नशामुक्त बनाने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस अभियान में थाना प्रभारी चक्रधर बाघ के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जीवन लाल ध्रुव,हेड कांस्टेबल गोपी चंद्राकर,आरक्षक बीरेंद्र धुव,योगेंद्र साहू,रेखराम बंजारे,महिला आरक्षक कलेद्री मरकाम सहित नगरी पुलिस से समस्त स्टॉफ सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

Nbcindia24

You may have missed